तुर्किये ने इसराइली सरकार की तरफ़ से 9 सेटलमेंट चौकियों को वैध घोषित करने के फ़ैसले की निंदा की है

तुर्किये ने इसराइली सरकार की तरफ़ से 9 सेटलमेंट चौकियों को वैध घोषित करने के फ़ैसले की निंदा की है

तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने इसराइली सरकार की तरफ़ से 9 सेटलमेंट चौकियों को क़ानूनी हैसियत देने के फ़ैसले की निंदा की है.

विदेश मंत्रालय ने अपने एक प्रेस बयान में कहा है कि “हम इसराइली अधिकारियों द्वारा वेस्ट बैंक के क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी इलाक़े में 9 सेटलमेंट चौकियों को क़ानूनी हैसियत देने के घोषित फ़ैसले की निंदा करते हैं, जो कि इसराइली क़ानून के तहत भी ग़ैर-क़ानूनी हैं.” 

विदेश मंत्रालय ने इसराइल से आह्वान किया है कि वो “इन कार्रवाइयों को समाप्त करे, जिससे इस क्षेत्र में हिंसा के एक नए सिलिसले की शुरूआत हो सकती हैं, जो कि अंतर्राष्ट्रीय क़ानून और संयुक्त राष्ट्र के लागू मानकों के विपरीत हैं.”

ग़ौरतलब रहे कि रविवार को 6 घंटे की बैठक के दौरान इसराइली कैबिनेट ने क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में 77 ग़ैर-क़ानूनी बस्तियों में से 9 सेटलमेंट चौकियों को वैध करने की मंजूरी दी है. यह मांग राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन ग्विर की तरफ़ से किया गया था, जिसे अब लागू किया जा रहा है.

आपके लिए

मलेशिया की संसद ने इसराइली क़ब्ज़े के अपराधों को रोकने और ग़ज़ा को सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल कार्रवाई का किया आह्वान

मलेशिया की संसद ने इसराइली क़ब्ज़े के अपराधों को रोकने और ग़ज़ा को सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल कार्रवाई का किया आह्वान

मलेशिया की संसदीय फ़िलिस्तीन समिति ने इस बात की पुष्टि की कि ग़ज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीनी धमाका मस्जिद अल-अक़्सा के अपमान, फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में... और पढ़ें