इसराइली फुटबॉल एसोसिएशन के स्पॉन्सरशिप को लेकर प्यूमा कंपनी के ख़िलाफ़ यूके में प्रदर्शन

इसराइली फुटबॉल एसोसिएशन के स्पॉन्सरशिप को लेकर प्यूमा कंपनी के ख़िलाफ़ यूके में प्रदर्शन

इसराइल फुटबॉल एसोसिएशन के स्पॉन्सरशिप को लेकर प्यूमा कंपनी के ख़िलाफ़ शनिवार को इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर और 17 अन्य स्थानों पर प्यूमा का सामान बेचने वाले स्पोर्ट्स स्टोर के बाहर प्रदर्शन किया गया.

ये प्रदर्शन ‘पैलेस्टाइन सॉलिडेरिटी कैंपेन’ की तरफ़ से आयोजित किया गया था. ‘पैलेस्टाइन सॉलिडेरिटी कैंपेन’ का कहना है कि “पिछले साल हमने #NoRestForPuma का वादा किया था, जब तक कि यह इसराइल के रंगभेदी अभियान में अपनी मिलीभगत को ख़त्म नहीं करता.” इसके ख़िलाफ़ हमारा विरोध जारी रहेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि ‘प्यूमा अब हमारे वैश्विक अभियान का दबाव महसूस कर रही है. यूके के कई फुटबॉल क्लबों ने प्यूमा से नाता तोड़ लिया है.’ 

बता दें कि 200 से अधिक फ़िलिस्तीनी फुटबॉल क्लबों ने प्यूमा पर ज़ोर दिया है कि वो अपनी स्पॉन्सरशिप को ख़त्म करे, जिसमें अवैध रूप से क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन के इसराइली बस्तियों में खेलों के मुक़ाबले शामिल हैं.

आपके लिए

इसराइल ने गाज़ा में चिकित्सा उपकरणों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

इसराइल ने गाज़ा में चिकित्सा उपकरणों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

गाज़ा पट्टी में चिकित्सा उपकरणों के प्रवेश पर इसराइली प्रतिबंध सैकड़ों मरीज़ों की ज़िन्दगी को ख़तरे में डाल रही है. फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय... और पढ़ें