क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में शान्ति बहाली के लिए तत्काल उठाने होंगे क़दम : टोर वैनेसलैंड

क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में शान्ति बहाली के लिए तत्काल उठाने होंगे क़दम : टोर वैनेसलैंड

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी टोर वैनेसलैंड ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद में कहा है कि इसराइल द्वारा क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी इलाक़े – वेस्ट बैंक में हिंसा क़ाबू से बाहर होती जा रही है. इसराइल व फ़िलिस्तीन दोनों ही तरफ़ के नेताओं को, शान्ति बहाली के लिए तत्काल क़दम उठाने होंगे. इसके लिए अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का भी पूर्ण समर्थन आवश्यक है. टोर वैनेसलैंड मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक हैं. 

उन्होंने कहा कि बुनियादी राजनैतिक मुद्दों का हल निकाला जाना होगा, नहीं तो गहराई से जड़ जमाए हुए अविश्वास और दुश्मनी बढ़ना जारी रहेंगे. 

उन्होंने सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के राजदूतों से कहा कि हाल के सप्ताहों के दौरान अनेक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बहुसंख्या फ़िलिस्तीनियों की है.

आपके लिए

नुमान क़ुर्तुलमुश: अब संयुक्त राष्ट्र में

नुमान क़ुर्तुलमुश: अब संयुक्त राष्ट्र में "इसराइल" की सदस्यता को निलंबित करने पर चर्चा करने का समय आ गया है

तुर्की संसद के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. नुमान क़ुर्तुलमुश ने कहा कि अब संयुक्त राष्ट्र में "इसराइल" की सदस्यता के निलंबन पर चर्चा करने का समय आ गया... और पढ़ें