‘क़ब्ज़े वाले इलाक़े में आबादकारी अंतरराष्ट्रीय क़ानून का स्पष्ट उल्लंघन है’: संयुक्त राष्ट्र महासचिव

‘क़ब्ज़े वाले इलाक़े में आबादकारी अंतरराष्ट्रीय क़ानून का स्पष्ट उल्लंघन है’: संयुक्त राष्ट्र महासचिव

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने एक बयान जारी कर पूर्वी यरुशलम सहित क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में आबादकारी की योजना के कार्यविधि में संशोधन के इसराइल सरकार के फ़ैसले पर गहरी चिंता व्यक्त की है.

वहीं मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक टोर वैनेसलैंड ने भी कहा है कि उन्हें इसराइल और फ़िलिस्तीन में जारी हिंसा पर गहरी चिंता है और इस दौरान आम नागरिकों का लगातार नुक़सान उनके लिए परेशान करने वाला है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि उन्हें अगले कुछ हफ़्तों में इसराइली सरकार की तरफ़ से क़ब्ज़े वाले इलाक़े में 4,000 नए घरों के निर्माण के संभावित ऐलान पर भी गंभीर चिंता है. एक बयान में महासचिव ने स्पष्ट किया कि यह आबादकारी अंतरराष्ट्रीय क़ानून का स्पष्ट उल्लंघन है.

महासचिव ने इसराइल की सरकार पर ज़ोर दिया कि वो ऐसे फ़ैसलों को रोके और वापस ले, क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी इलाक़े में आबादकारी के सभी गतिविधियों को तुरंत और पूरी तरह से बंद करे और इस हवाले से सभी क़ानूनी दायित्वों का पूरी तरह से पालन करे.

आपके लिए

पाकिस्तानी सीनेटर ने ओआईसी से इसराइल समर्थक देशों का बहिष्कार करने की मांग की

पाकिस्तानी सीनेटर ने ओआईसी से इसराइल समर्थक देशों का बहिष्कार करने की मांग की

पाकिस्तानी सीनेट के सदस्य सीनेटर मुश्ताक़ अहमद ख़ान ने अपने देश और इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) से इसराइली क़ब्ज़े की आक्रामकता को रोकने और ग़ज़ा पट्टी... और पढ़ें