इतालवी सांसद और ‘यूरोपियन लीग ऑफ़ पार्लियामेंटेरियन्स फ़ॉर फ़िलिस्तीन’ की नई सदस्या स्टेफ़ानिया स्कारी ने फ़िलिस्तीन के लिए एक संसदीय इंटर ग्रुप बनाने का ऐलान किया है.
इस ऐलान के बाद लीग के यूरोपीय अध्यक्ष मिशेल पीरास ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “यह महत्वपूर्ण प्रगति पिछले कुछ महीनों में इटली और पूरे यूरोप में हमारे व्यापक नेटवर्किंग प्रयासों का नतीजा है. इस संसदीय इंटर ग्रुप का मक़सद उन सांसदों के बीच सामंजस्य को मज़बूत बनाना है जो अंतरराष्ट्रीय क़ानून, मानवाधिकार, स्वतंत्रता और आत्मनिर्णय जैसे सिद्धांतों का पुरज़ोर समर्थन करते हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि ‘यह ऐलान 12 मई को रोम (इटली) में यूरोपीय लीग द्वारा आयोजित कांफ्रेंस के दौरान दिए गए बयानों की क़रीब से पैरवी करता है.’
स्टेफ़ानिया स्कारी के मुताबिक़, इस संसदीय इंटर ग्रुप का उद्घाटन बैठक 22 मई को इटालियन चैंबर ऑफ़ डेप्युटीज़ में होगा. विभिन्न राजनीतिक दलों के कई सहयोगी पहले ही इस संसदीय इंटर ग्रुप में शामिल हो चुके हैं.
स्टेफ़ानिया स्कारी ने यूरोप और उस में शामिल सभी देशों को इसराइल-फ़िलिस्तीन विवाद में अलग-अलग भूमिका निभाने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया है. इसमें औपचारिक रूप से फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता देना, अंतरराष्ट्रीय क़ानून के सम्मान की ज़ोरदार वकालत करना और क़ब्ज़े व रंगभेद के शासन को समाप्त करने के लिए लगन से काम करना शामिल है. उन्होंने इसराइल की अत्यंत दक्षिणपंथी विध्वंसक योजनाओं का मुक़ाबला करने के लिए एकजुट प्रयासों पर भी ज़ोर दिया.
Copyright ©2024