लीग ऑफ़ पार्लियामेंटेरियन्स फ़ॉर अल-क़ुद्स (LP4Q) के डायरेक्टर जनरल डॉ. मुहम्मद मकरम बलावी ने दक्षिण अफ़्रीक़ी संसद द्वारा फ़िलिस्तीनी लोगों के ख़िलाफ़ अपराधों के कारण इसराइल के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के फ़ैसले की प्रशंसा की है.
एक प्रेस बयान में डॉ. बालावी ने कहा कि दुनिया की सभी स्वतंत्र संसदों को इस तरह के फ़ैसले लेने की ज़रूरत है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर देकर कहा कि इसराइली क़ब्ज़े को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और फ़ैसलों का पालन करने के लिए मजबूर करने, फ़िलिस्तीनी लोगों पर हमलों को रोकने, औपनिवेशिक नीतियों से हटने और फ़िलिस्तीनियों पर थोपे गए नस्लभेदी शासन को समाप्त करने का यही एकमात्र तरीक़ा है.
उन्होंने आगे कहा कि इसराइली क़ब्ज़े की तरफ़ से हिंसा, रक्तपात और फ़िलिस्तीनी लोगों के अधिकारों को नज़रअंदाज़ करने से प्रतिक्रिया की लहर को हवा मिलेगी और किसी भी समाधान तक पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा.
ग़ौरतलब रहे कि दक्षिण अफ़्रीक़ा की संसद ने फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ अपराधों के कारण क़ब्ज़े वाले इसराइली राज्य के साथ राजनयिक प्रतिनिधित्व को कम करने के लिए एक प्रस्ताव के मसौदे पर मतदान किया है.
Copyright ©2025